जुलाई में आने वाले हैं कौनसे प्रमुख व्रत और त्यौहार
हिंदू धर्म में जुलाई का महीना काफी महत्वपूर्ण होता है। इस बार इस माह की शुरुआत शनि प्रदोष व्रत के साथ हो रही है। जुलाई के पहले दिन पड़ने वाले इस व्रत का विशेष महत्व है। शनि प्रदोष के दिन पूजा और व्रत करने से शिवजी के साथ शनि देव की कृपा मिलती है। वहीं जुलाई में ही भोलेनाथ का प्रिय महीना सावन भी शुरू होने जा रहा है। तो इस तरह देखें तो जुलाई मास व्रत-त्यौहार से भरा हुआ रहने वाला है। आज जुलाई के पहले दिन हम जानेंगे कि इस महीने में कौन-कौन सी प्रमुख तिथियां हैं, जो कि धर्म के लिहाज से अत्याधिक महत्वपूर्ण है।
जुलाई 2023 व्रत-त्यौहार लिस्ट
1 जुलाई- शनि प्रदोष व्रत, जया पार्वती व्रत
2 जुलाई – कोकिला व्रत
3 जुलाई – गुरु पूर्णिमा, आषाढ़ पूर्णिमा
4 जुलाई 2023- सावन माह आरंभ
6 जुलाई 2023- संकष्टी चतुर्थी
9 जुलाई 2023- कालाष्टमी
10 जुलाई- सावन पहला सोमवार
13 जुलाई 2023- कामिका एकादशी
15 जुलाई 2023- प्रदोष व्रत
16 जुलाई 2023- कर्क सक्रांति
17 जुलाई 2023- दूसरा सावन सोमवार, श्रावण अमावस्या, सोमवती अमावस्या, हरियाली अमावस्या
18 जुलाई 2023- अधिकमास/मलमास शुरू
24 जुलाई 2023 – तीसरा सावन सोमवार
29 जुलाई 2023- पद्मिनी एकादशी
30 जुलाई – रवि प्रदोष व्रत
31 जुलाई – चौथा सावन सोमवार
सावन 2023
आपको बता दें कि मलमास या अधिकमाल लगने की वजह से इस साल सावन एक नहीं बल्कि दो महीने का रहेगा। वहीं महादेव की आराधना के लिए शिव भक्तों को पूरे 8 सावन सोमवार मिलेंगे। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सावन सोमवार के दिन पूजा-पाठ और व्रत करने से मन की हर मुराद पूरी हो जाती है। वहीं कुंवारी कन्याओं को मनचाहा वर की प्राप्ति होती है। सावन सोमवार के दिन भोलेनाथ के साथ माता गौरी की भी विधिवत पूजा करना चाहिए। मान्यताओं के मुताबिक, सावन माह में भगवान शिव मां पार्वती के साथ धरती पर आते हैं और अपने भक्तों पर अपार कृपा बरसाते हैं। सावन 4 जुलाई से 31 अगस्त 2023 तक रहेगा।