आलिया भट्ट ने अपनी शादी में लहंगा छोड़ क्यों पहनी थी साड़ी डेढ़ साल बाद एक्ट्रेस ने किया खुलासा

मुंबई

आलिया भट्ट करीब डेढ़ साल पहले बॉलीवुड के कपूर परिवार की बहू बन चुकी हैं। उन्होंने रणबीर कपूर को पांच साल डेट करने के बाद 14 अप्रैल साल 2022 को शादी रचाई। इस कपल ने वास्तु हाउस में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में फेरे लिए थे। शादी के बाद आलिया भट्ट का वेडिंग लुक काफी सुर्खियों में रहा था। आज आलिया की फीमेल फैंस इस इस लुक को अपनी शादी में फॉलो करती हैं। इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने बेज कलर की साड़ी कैरी की थी। अब करीब डेढ़ साल बाद एक्ट्रेस ने शादी में साड़ी पहनने की वजह का खुलासा किया है।  

साल 2022 आलिया और रणबीर कपूर के लिए बेहद खास रहा। अप्रैल में इस कपल ने शादी की तो वहीं नवंबर में ये कपल बेटी राहा कपूर के पेरेंट्स बनें। अब शादी के महीनों बाद एक्ट्रेस ने बताया है कि आखिर क्यों उन्होंने सब्याची मुखर्जी की खूबसूरत डिजाइन की हुई साड़ी पहनी थी। एक्ट्रेस ने वोग को दिए एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि, मुझे साड़ी बेहद पसंद है। यह दुनिया का सबसे कंफर्टेबल आउटफिट है। यही वजह है कि मैंने अपनी शादी में लहंगा नहीं, बल्कि खूबसूरत साड़ी पहनी थी।

आलिया ने बॉलीवुड के फेमस फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी की डिजाइन की हुई बेज कलर की साड़ी पहनी थी। इसके साथ मैचिंग दुपट्टा कैरी किया था। इस गोल्डन डिटेल्स वाली साड़ी में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इसके उन्होंने कुंदन ज्वैलरी कैरी की थी
आलिया भट्ट जल्द फिल्म जिगरा में नजर आएंगी। इस फिल्म से एक्ट्रेस का पहला लुक सामने आया चुका है। आलिया ने इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। 'जिगरा' में आलिया भट्ट ना सिर्फ एक्टिंग करने वाली हैं बल्कि इसे प्रोड्यूस भी करती नजर आएगी। आलिया इस मूवी को करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के साथ मिलकर इसे प्रोड्यूस करेंगी। इसके अलावा ब्रह्मास्त्र 2 में भी नजर आएंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button