World Cup IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

चेन्नई
वनडे वर्ल्ड कप के पांचवें मुकाबले में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से हो रहा है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों की कोशिश वर्ल्ड कप का आगाज जीत के साथ करने की होगी। हालांकि, भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। लेकिन भारत ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में 2-1 से हराने का काम किया था।

वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के रिकॉर्ड की बात करें तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 12 मैच खेले गए हैं। इनमें से ऑस्ट्रेलिया ने आठ बार जीत दर्ज की है। वहीं, भारतीय टीम को सिर्फ चार मैचों में ही जीत मिली है। ऐसे में इन दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।

वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ, मार्नश लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश इंग्लिश (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मिचल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, मिचल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जंपा।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (डब्ल्यू), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस (सी), मिशेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड, एडम ज़म्पा। भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज।

दोनों टीम है दावेदार
भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही वर्ल्ड कप जीतने की बड़ी दावेदार टीम मानी जा रही है। ऐसे में आज के मुकाबले को जीतने वाली टीमों को आने वाले मुकाबले में फायदा मिलना तय है।

वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, के.एल.राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, आर.अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव।

टॉस का अहम रोल
चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम की बात करें तो यहां अब तक कुल 14 वनडे मैच खेले गए हैं। इसमें से 17 मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है, जबकि 16 मुकाबला चेस करते हुए टीमों ने जीता है।

जानिए किसका पलड़ा भारी
वर्ल्ड कप की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के खिलाफ अधिक मुकाबले जीती है। ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड वर्ल्ड कप में शानदार रहा है। इन दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप में अब तक कुल 12 वनडे मैच खेले गए हैं। जिनमें से आठ मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की है। वहीं भारत को सिर्फ चार माचो में जीत मिली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button