काली मिर्च के 6 उपायों से दूरी होगी हर आर्थिक समस्या
हमारे रसोई घर में कई ऐसे मसाले हैं या खाने की वस्तुओं है जो ना सिर्फ भोजन के स्वाद को कई गुना बढ़ाती हैं, बल्कि सेहत के लिए भी लाभकारी है. जिनका उपयोग ज्योतिष शास्त्र में कई समस्याओं के समाधान के लिए भी किया जाता है. इन्हीं में से एक है बहु गुणकारी काली मिर्च. ज्योतिष शास्त्र में जिसका उपयोग अनेक तरह की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए किया जाता है. यदि आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं या किसी काम में सफलता नहीं मिल रही है तो काली मिर्च के उपाय आपकी समस्या का समाधान बन सकते हैं. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं
1. धन लाभ का उपाय
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि किसी व्यक्ति को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है या उसे धन की कमी हो रही है तो 5 काली मिर्च के दाने लें और उन्हें अपने ऊपर से 7 बार घुमाकर किसी चौराहे पर चार दाने रख दें और पांचवा दाना आसमान की तरफ उछाल दें. इस उपाय को करने के बाद पीछे मुड़ कर ना देखें. धन लाभ होगा.
2. सफलता के लिए उपाय
यदि आपको किसी भी कार्य में सफलता नहीं मिल रही है और आप परेशान हो गए हैं, तो ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर के मुख्य द्वार पर काली मिर्च रखें और किसी भी काम की शुरुआत से पहले इसके ऊपर से गुजरें. सफलता प्राप्त होगी.
3. शत्रु पर विजय प्राप्त का उपाय
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि आप शत्रुओं पर विजय प्राप्त करना चाहते हैं तो पूर्णिमा या अमावस्या के दिन काली मिर्च के दाने से ओम क्लीं बीज मंत्र का जाप करें. उसके बाद उन काली मिर्च को परिजनों के ऊपर से उतारकर दक्षिण दिशा की तरफ फेंक दें. आपके शत्रु पराजित होंगे और आपको उनसे छुटकारा मिलेगा.
4. शनि के कुप्रभाव के उपाय
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जो व्यक्ति शनि के कुप्रभाव को झेल रहा है उनके लिए काली मिर्च खाना लाभकारी हो सकता है. इसके अलावा यदि आप शनि दोष से मुक्ति चाहते हैं तो काले कपड़े में काली मिर्च और ₹11 बांधकर किसी जरूरतमंद को दान करें शनि का कुप्रभाव कम होगा.
5. बनने लगेंगे बिगड़े काम
यदि आपके काम अक्सर बिगड़ जाते हैं तो 7-8 दाने काली मिर्च के लेकर घर के किसी भी कोने में दीपक के ऊपर रखकर जला दें. रुके काम गतिमान होने लगेंगे. आसानी से सारे काम निपटते चले जाएंगे.
6. सफलता का उपाय
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि आप चाहते हैं कि आपको हर काम में सफलता मिले, तो उसके लिए पांच काली मिर्च हाथ में लेकर घर के बाहर पूर्व दिशा में सिर करें और अपने इष्ट देव से अपने कार्य की सफलता की कामना करें.