‘भोलेनाथ विवाद’ पर बादशाह ने मांगी माफी, हर जगह से बदले जाएंगे ‘सनक’ के लिरिक्स

मुंबई
बादशाह के गाने 'सनक' पर विवाद बढ़ता देखकर रैपर ने सोशल मीडिया पोस्ट करके इस पूरे मामले पर माफी मांग ली है। रैपर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की है जिसमें उन्होंने लिखा है कि वह कभी अनजाने में भी किसी की भावनाएं आहत करने के बारे में नहीं सोच सकते हैं, लेकिन फिर भी क्योंकि उनके गाने से कुछ लोगों के सेंटीमेंट हर्ट हुए हैं तो ऐसे में वह अपने गाने के उन लिरिक्स को बदलने जा रहे हैं जिन पर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई है।

'अनजाने में भी नहीं कर सकता ऐसी गलती'
बादशाह ने अपनी पोस्ट में लिखा, "मेरी जानकारी में आया है कि मेरी हालिया रिलीज में से एक 'सनक' ने कुछ लोगों की भावनाएं आहत की हैं। मैं कभी भी जानबूझकर या अनजाने में किसी को ठेस नहीं पहुंचाऊंगा। मैं अपनी आर्टिस्टिक क्रिएशन्स और म्यूजिकल कंपोजिशन्स को बहुत ईमानदारी और उत्साह के साथ आप तक पहुंचाता हूं मेरे फैंस। हालिया घटना के बाद मैंने इस बारे में ठोस कदम उठाते हुए अपने गाने के कुछ हिस्सों को बदला है और सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर नए वर्जन के साथ पुराने वर्जन को बदल दिया है ताकि कोई और इससे आगे आहत ना हो।"

हर प्लेटफॉर्म पर बदल दिया जाएगा सॉन्ग
बादशाह ने अपनी पोस्ट में लिखा, "रिप्लेसमेंट प्रोसेस में थोड़ा वक्त लगेगा जिसके बाद नया वर्जन सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर दिखने लगेगा। मैं सभी से विनम्र निदेवन करता हूं कि तब तक थोड़ा धैर्य रखें। मैं उन सभी लोगों के दिल से माफी मांगता हूं जिन्हें मैंने अनजाने में ठेस पहुंचाई है। मेरे फैंस मेरे लिए मेरा सबसे बड़ा सपोर्ट बनकर रहे हैं और इसीलिए मैं हमेशा उन्हें सबसे ज्यादा तवज्जो देता हूं और उनसे बेहिसाब प्यार करता हूं। आप सभी को मेरा ठेर सारा प्यार, बादशाह।"

'बादशाह' के गाने पर क्यों हो रहा विवाद?
रैपर बादशाह के गाने पर विवाद की वजह के बारे में बात करें तो पिछले दिनों उनका गाना 'सनक' रिलीज हुआ था। सॉन्ग में उन्होंने महादेव (भोलेनाथ) के नाम का इस्तेमाल किया है जिस पर महाकालेश्वर मंदिर के एक पुजारी ने बादशाह को लताड़ा। मध्य प्रदेश, उज्जैन के इस पुजारी ने महादेव के नाम का इस्तेमाल कुछ अन्य आपत्तिजनक शब्दों के साथ करने के लिए बादशाह को घेरा, उन्होंने कहा कि गाने में बदलाव नहीं करने पर वो उनके खिलाफ FIR करवाएंगे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button