अदनान सामी पर भाई जुनैद के संगीन आरोप, इंडियन सिटिजनशिप लेने की भी बताई वजह, कहा- ‘दूसरी पत्नी संग पॉर्न बनाया

मुंबई   
सिंगर अदनान सामी (Adnan Sami) पर उनके भाई जुनैद सामी खान (Junaid Sami Khan) ने संगीन आरोप लगाए हैं और कई बड़े दावे किए हैं। जुनैद ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स में अदनानी सामी को न सिर्फ बहुत बड़ा झूठा बताया है बल्कि साथ ही साथ उन पर कई बड़े आरोप लगाए हैं। जुनैद ने एक ओर जहां अदनान पर जेल जाने का आरोप लगाया तो दूसरी ओर ये भी बताया है कि अदनान सामी ने आखिर क्यों इंडियन सिटिजनशिप अपनाई।

जुनैद ने अदनान पर लगाए संगीन आरोप
जुनैद ने अपने पोस्ट में अदनान की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर बात की और KoiMoi की एक रिपोर्ट के मुताबिक अदनान सामी के भाई जुनैद सामी ने अदनान को लेकर लिखा, 'इमरान खान बनने का वक्त आ गया है और अब मुझे अपने बड़े भाई अदनान सामी के बारे में कई सच बताने है, ऊपरवाले के सिवा अब मुझे अब किसी का डर नहीं है। मुझे ऐसा करना पसंद नहीं है, लेकिन अब मुझे ये करना ही होगा, क्योंकि सच सामने आना बहुत जरूरी है। मैं अदनान सामी को चैलेंज देता हूं कि वो मेरे कही गईं बातों से एक भी बात से इनकार करके दिखाएं।'

पाकिस्तान में पैदा हुए अदनान!
जुनैद ने आगे अपने पोस्ट में लिखा, 'अदनान का जन्म 15 अगस्त 1969 को रावल पिंडी के एक अस्पताल में हुआ था, जबकि मैं उस ही अस्पताल में 1973 में पैदा हुआ। तो ये झूठ है कि वो इंग्लैंड में पैदा हुआ था। वो इंग्लैंड में अपने ओ लेवेल्स में फेल हुआ और लाहौर से डिग्री बनवाई। उसने अपने ए लेवेल्स, अबु धाबी से प्राइवेटली किया।' अपने पोस्ट में जुनैद ने आगे अदनान की पर्सनल लाइफ पर भी टिप्पणी की।

कोर्ट में दिखाने के लिए दूसरी बीवी संग बनाए पॉर्न वीडियो
जुनैद ने आगे दावा किया कि अदनान ने दूसरी पत्नी संग पॉर्न डीवीडी बनाईं। रिपोर्ट के मुताबिक जुनैद ने पोस्ट में लिखा, 'ये प्वाइंट मुझे सिक बनाता है, मैं तो ऐसा अपना गर्लफ्रेंड तक के साथ नहीं कर सकता हूं, जबकि अदनान सामी ने अपनी दूसरी पत्नी सबा के साथ, साल 2007-2008 में पॉर्न डीवीडी बनाईं। बेशक पति-पत्नी के बीच काफी कुछ होता है लेकिन उसे सिर्फ अपने तक रखना चाहिए. अदनान ने ये डीवीड कोर्ट में दीं, ताकि पूरा भारत इसे देख सके और कहा कि ये उन्होंने नहीं बल्कि सबा के आशिक ने बनाईं। ये सब झूठ है। मुझे बताया गया कि सबा कोर्ट में बेहोश हो गई थीं।'

जुनैद ने डिलीट किया सोशल मीडिया पोस्ट…
रिपोर्ट के मुताबिक जुनैद ने अपने पोस्ट में आगे ये भी कहा कि अदनान ने उनके करियर में उनकी कभी मदद नहीं कि क्योंकि उन्हें डर था कि मैं उनसे बेहतर है और उनका करियर खत्म हो जाएगा। मैं घर पर रहा और कुछ नहीं कर पाया, जिसकी वजह अदनान रहे। पोस्ट के आखिर में जुनैद ने लिखा कि अदनान ने इंडियन सिटिजनशिप इसलिए ली, क्योंकि यहां उसे अच्छे पैसे मिलते हैं, जो पाकिस्तान में नहीं मिलते। जुनैद ने ये भी कहा कि उनकी मां हिन्दुस्तानी नहीं बल्कि पाकिस्तानी है। गौरतलब है कि जुनैद ने कुछ वक्त के बाद अपना सोशल मीडिया पोस्ट डिलीट कर दिया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button