सैमसंग से लेकर शाओमी तक कई फ्लैगशिप फोन्स खरीदे डिस्काउंट के साथ

नई दिल्ली

Amazon पर 5G Revolution Sale का आयोजन किया गया है। इस दौरान 5G स्मार्टफोन्स पर बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर आप कोई फ्लैगशिप फोन लेने का प्लान कर रहे हैं तो आपको कई ऑफर्स मिल जाएंगे। 40 फीसद तक के ऑफ पर स्मार्टफोन्स दिए जा रहे हैं। वहीं, No Cost EMI समेत 10 हजार तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जाएगा। यहां हम आपको टॉप 4 फ्लैगशिप फोन्स बता रहे हैं जिन्हें आप कम कीमत में खरीद पाएंगे। इस लिस्ट में iQOO 11 5G से लेकर Xiaomi 13 Pro तक कई फोन्स शामिल हैं।

Samsung Galaxy S23 5G की कीमत और ऑफर्स:
इस फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 89,999 रुपये है। लेकिन इसे 74,998 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसे हर महीने 3,583 रुपये देकर भी खरीदा जा सकेगा। HDFC पैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। साथ ही 30,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जाएगा।

OnePlus 11 5G की कीमत और ऑफर्स:
फोन के 16 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 61,999 रुपये है। इसके लिए हर महीने 2,962 रुपये दिए जा सकते हैं और इसे घर लाया जा सकता है। कुछ क्रेडिट कार्ड्स से पेमेंट करने पर 5,054 रुपये का डिस्काउंट दिया जा सकता है। इसके अलावा 22,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।

Xiaomi 13 Pro की कीमत और ऑफर्स:
इसके 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 89,999 रुपये के बजाय 79,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। कुछ चुनिंदा क्रेडिट कार्ड्स से पेमेंट करने पर 6,522 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है। इसके अलावा 30,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। हर महीने 3,822 रुपये देकर भी इसे खरीदा जा सकेगा।

iQOO 11 5G की कीमत और ऑफर्स:
इस फोन के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 61,999 रुपये के बजाय 54,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। बैंक ऑफर्स की बात करें तो HDFC और ICICI बैंक के कार्ड्स से पेमेंट करने पर 5,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा 27,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जाएगा। हर महीने 2,628 रुपये देकर भी इसे खरीदा जा सकेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button