आंगनबाडी भवन की गुडवत्ता का हो जांच

कलेक्टकर साहेब देखिए ठेकेदार की मनमानी कैसा

राजेन्द्रग्राम
 तहसील मुख्यालय पुष्पराजगढ़ अन्तर्गत ग्राम पंचायत जरही में बन रही आंगनबाडी भवन निर्माण में गुडवत्ताविहीन बनाया जा रहा है। जिसमें ठेकेदर की मनमानी यह है कि 8 तगाडी रेता और 1 तगाडी सिमेंट डालकर भवन की गुडवत्ता बिहीन भवन बनाया जा रहा है।

नहीं होती पानी का छिडकाव

निर्माण कार्य पर लगे मजदूरो द्गारा बताया गया है कि हम लोग पानी छिडकाव के लिए बोलते है लेकिन हमारा बात एक नहीं मना जाता है जबकि सिमेंट वाली ईंट से भवन का जुडाई किया जा रहा है। वहीं ठेकेदार अपना जेब गर्म करने के चक्कर में पानी का छिडकाव नहीं करा रहा है जिससे भवन की मजबूती पकड कब बनी हुई है। वहीं ठेकेदार द्गारा घटीया सिमेंट व डेस्ट का प्रयोग करा रहा है जिसकी वजह से गुडवत्ताबिहीन बन रही भवन पर इंजीनियर व प्रशासनिक अधिकारीयों द्गारा आंगनबाडी भवन निर्माण के तरफ मुक दर्शन बैठे देख रहे है। एक तरफ सरकार नन्हे मुन्ने बच्चों को पढाई व खेलकूद मे परेशानी न हो करके गांव गांव में आंगन बांडी केन्द्र खोल रखा है। इसके बावजूद भी सरकार के लखों का बंदरबाट कर लीपा पोती कर अपना जेब गर्म करने में लगे हुए है ।जब ठेकेदार से बात करना चाहा तो उनके द्गारा फोन रिसिव नहीं किया गया ।

मजदूरों की सुक्षार्थ ब्यवस्था खाली

जब हमारे टीम द्गारा मदूरों से पूंछ तांछ किया गया कि आप लोगों को भवन निर्माण सुरक्षा के लिए कुछ दिया गया है या नहीं तो मजदूरो ने बताया कि हम लोगों सुरक्षा के लिए  कुछ नहीं दिया गया है। जबकि नियमानुसार मजदूरों के सिर बचाने हेतु मैन हेल्मट व दस्ताना एवं गंबूट की ब्यस्था होना अनिर्वाय होता है किन्तु ठेकेदार अपने आप में मस्त है अगर उपर नीचे ईंटा ले जाते ऊपर गिर जाता है और सिर में चोट आ जाए तो कौन होगा जिम्मेदार। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार द्गारा आंगनबांडी भवन में घटीया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है यह गलत है। सिमेंट ,बहुत हल्की वाला लगा रहा है और बिल बडी लंबी सिमेंट का लगता है आएसा क्यों। प्रशासनिक अधिकारियों से ग्रामीणों ने मांग की है कि भवन का जांचकर अच्छा गुणवत्ता भवन बनाए जिससे वर्षो-वर्षो तक भवन की मजबूती बना रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button