मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कूनो उद्यान में पाँच चीता शावकों के जन्म पर दी बधाई
भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में शुरू किया गया 'चीता प्रोजेक्ट' निरंतर सफलता प्राप्त कर रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि कूनो में मादा चीता 'गामिनी' ने 5 नन्हें शावकों को जन्म दिया है, इसके साथ ही प्रदेश में चीतों की संख्या अब 26 हो गई है। यह हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है कि देश के हृदय प्रदेश, मध्यप्रदेश में चीतों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेशवासियों एवं कूनो राष्ट्रीय उद्यान के अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।