सीएम शिवराज व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा पहुंचे खजुराहो….

सीएम शिवराज व वी.डी शर्मा ने दी अरविंद पटेरिया को जन्मदिवस की शुभकामनाएं….
खजुराहो

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष तथा खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा स्टेट हैंगर से खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचे जहां पर कुछ समय रूकने के पश्चात हेलीकॉप्टर के द्वारा सीएम शिवराज रीवा के लिए प्रस्थान हो गए तथा विष्णु दत्त शर्मा जी तथा मध्यप्रदेश शासन में मंत्री ब्रजेंद्र प्रताप सिंह पन्ना की ओर रवाना हुए, जानकारी के मुताबिक 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के रीवा आगमन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रीवा पहुंचे हैं जो वापस खजुराहो आकर शाम को स्टेट हैंगर से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा जी के साथ भोपाल रवाना हो गए ।

खजुराहो एयरपोर्ट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जैसे ही पता चला कि आज भाजपा जिला महामंत्री अरविंद पटेरिया का जन्म दिवस है तो उन्होंने गले लगा कर पुष्पगुच्छ देकर उन को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं भी प्रदान की, इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष मलखान सिंह, पूर्व मंत्री ललिता यादव, बड़ा मलहरा विधायक प्रद्युम्न लोधी, खजुराहो नगर परिषद के अध्यक्ष अरुण कुमार (पप्पू) अवस्थी, राजनगर नगर परिषद अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिनेश गौतम, दिलीप अहिरवार तथा सुरेंद्र कुमार (पप्पू) चौरसिया तथा कपिल सोनी, शतानंद गौतम श्रीकांत मिश्रा भैया जी अचनार पुष्पेंद्र अवस्थी पार्षद दुर्गा पटेल ,रजऊ राजा इत्यादि उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button