UBS में क्रेडिट सुइस के मर्जर से नौकरियों पर खतरा

स्विट्जरलैंड

अमेरिका और यूरोप का बैंकिंग संकट कितना बड़ा रूप लेगा, इसको लेकर अभी तक तस्वीर पूरी तरह से साफ नहीं हुई है. लेकिन संकट में फंसे स्विट्जरलैंड के सबसे बड़े बैंकों में से एक क्रेडिट सुइस का UBS में विलय होने जा रहा है. बैंक को डूबने से बचाने के लिए ये फैसला लिया गया है. लेकिन विलय के बाद हजारों कर्मचारियों की नौकरी जा सकती है. एक रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है. बता दें कि 19 मार्च को क्रेडिट सुइस के UBS में विलय की खबर आई थी. अमेरिका में सिलिकॉन वैली बैंक के डूबने के बाद वैश्विक वित्तीय मंदी को रोकने के लिए 19 मार्च को स्विस सरकार ने क्रेडिट सुइस के अधिग्रहण की व्यवस्था की थी.

30 फीसदी तक हो सकती है कटौती
सोनटैग्स जिटुंग नाम के एक अखबार ने इंटरनल सोर्स के हवाले से कहा है कि बैंक प्रबंधन 20 से 30 फीसदी कर्मचारियों की संख्या में कटौती कर सकता है. इसका मतलब है कि 25,000 से 36,000 कर्मचारियों की नौकरी पर खतरा मंडरा रहा है. साप्ताहिक के अनुसार, अकेले स्विट्जरलैंड में 11,000 नौकरियों में कटौती की जा सकती है. हालांकि, अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि किन पदों पर काम करने वाले कर्मचारियों की नौकरी जा सकती है.

बैंकों के मर्जर में भारी जोखिम
विलय से पहले UBS और क्रेडिट सुइस में कर्मचारियों की संख्या क्रमश: 72,000 और 50,000 से अधिक है. UBS और क्रेडिट सुइस स्विट्जरलैंड के अहम बैंकों में से एक हैं. इन्हें ग्लोबल सिस्टमैटिकली इंपोर्टेंट फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन (G-SIFI) की कैटेगरी में रखा गया है. यानी ये बैंक ग्लोबल इकोनॉमी के लिए काफी अहम हैं. इस वजह से इन्हें डूबने नहीं दिया जा सकता. यूबीएस के चेयरमैन कोलम केलेहर ने कहा था कि इस बिजनेस को एकीकृत करने में बड़ा जोखिम है.

संकट के बाद अधिग्रहण का ऐलान
क्रेडिट सुइस पर संकट तब बढ़ा, जब ग्रुप के सबसे बड़े निवेशक सऊदी नेशनल बैंक के चेयरमैन ने कहा कि वो क्रेडिट सुइस में और निवेश नहीं करेंगे. इस घोषणा के बाद यूरोपीय बाजार में बैंकिंग शेयरों में ताबड़तोड़ बिकवाली शुरू हो गई. इसके बाद क्रेडिट सुइस के डिपॉजिट संकट को टालने में स्विस नेशनल बैंक जुट गया.

स्विस नेशनल बैंक ने क्रेडिट सुइस को 54 बिलियन डॉलर का लोन देने का ऐलान किया था. इसके बाद खबर आई कि यूनियन बैंक ऑफ स्विट्जरलैंड (UBS) क्रेडिट सुइस का अधिग्रहण करेगा. बैंक को संकट से निकालने की प्रक्रिया के तहत UBS ने अधिग्रहण करने का फैसला किया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button