स्थानीय समाधान के दौरान जिला पंचायत के सी.ई.ओ शिशिर गेमावत नें शिकायतों को सुनकर निराकरण के दिए निर्देश

अवैध कब्जा संबंधी शिकायत पर टीम गठित कर करें निराकरण की कार्यवाही – शिशिर गेमावत

कटनी
 कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर मंगलवार को जनसुनवाई (स्थानीय समाधान) का आयोजन दोपहर 12 बजे से जिला पंचायत के सी.ई.ओ. शिशिर गेमावत की उपस्थित किया गया। इस दौरान रैंडमली तौर पर 150 शिकायतों का चयन किया गया जाकर प्रकरणों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान 38 शिकायतें संतुष्टि से बंद तथा 112 शिकायतें लंबित पाये जाने पर लंबित शिकायतों का अंतिम चयन कर शिकायतकर्ता एवं विभागीय अधिकारी की उपस्थिति में प्रकरणों की समीक्षा की गई।

            समीक्षा के दौरान नगर परिषद बरही अंतर्गत ब्लाक बरही निवासी तुलसी बाई की लंबित शिकायत में तहसीलदार की उपस्थित में पुनः जांच कराये जाने के निर्देश सीएमओ बरही को दिये गये। राजस्व विभाग अंतर्गत तहसील विजयराघवगढ़ ग्राम पंचायत भैसवाही निवासी डूमा चौधरी की लंबित शिकायत में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की राशि प्राप्त न होने पर आवेदक के बैंक स्टेटमेंट से मिलान कराकर शिकायत का संतुष्टिपूर्ण निराकरण कराये जाने के निर्देश तहसीलदार विजयराघवगढ़ को दिये गये।

            आवेदक तहसील बहोरीबंद ग्राम भकरवारा निवासी इन्द्रजीत की मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत राशि प्राप्त न होने संबंधी शिकायत पर सुनवाई की जाकर शीघ्र कार्यवाही कर निराकरण कराये जाने के निर्देश तहसीलदार बहोरीबंद को दिये गये। द्वारिका की अवैध कब्जा की लंबित शिकायत में आर०आई को  टीम गठित कर शीघ्र जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किये जाने के निर्देश तहसीलदार कटनी नगर को दिये गये। तहसील कटनी ग्राम छपरा निवासी लल्लू राम कुशवाहा की सीमांकन से संबंधित लंबित शिकायत में आनलाईन पूर्ण जवाब दर्ज नहीं किया गया है, पुनः तहसीलदार स्वंय जांच कर समस्त तथ्य एवं दस्तावेज का अवलोकन कर 03 दिवस में निराकरण कराये जाने के निर्देश तहसीलदार कटनी नगर को दिये गये।

            समीक्षा के दौरान कटनी नगर निगम वार्ड क्रमांक 11 एवं 12 निवासी राजेश की भवन अनुज्ञा संबंधित लंबित शिकायत में शासन नियमानुसार कार्यवाही पूर्ण कराते हुए एवं उक्त से सबंधित प्रतिवेदन आनलाईन दर्ज कराये जाने के निर्देश आयुक्त नगर निगम कटनी को दिये गये। तहसील विजयराघवगढ़ निवासी राजू प्रसाद लोधी की अवैध कब्जा संबंधी लंबित शिकायत में टीम गठित कर निराकरण कराये जाने के निर्देश तहसीलदार विजयराघवगढ़ को दिये गये। ग्राम बंडा निवासी संतोष की नल जल संबंधित लंबित शिकायत में सुनवाई की जाकर ठेकेदार को निर्देशित कर कार्यवाही पूर्ण कराये जाने के निर्देश कार्यपालन यंत्री पीएचई को दिये गये। तहसील ढीमरखेड़ा ग्राम मटभोना निवासी ब्रजेश सोनी की निजी भूमि पर अवैध कब्जा संबंधी शिकायत में जवाब दर्ज न करने पर सी.ई.ओ श्री शिशिर गेमावत द्वारा नाराजगी व्यक्त की जाकर 03 दिवस के अंदर अवैध कब्जा हटाने की कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने के निर्देश तहसीलदार ढीमरखेड़ा को दिये गये।

            तहसील रीठी ग्राम कैमोरी निवासी राम सुजान बर्मन की अवैध अतिक्रमण की शिकायत में आवेदक को पूर्व में पट्टा प्रदाय स्थल का निरीक्षण का आवेदक को उक्त जमीन चिन्हित कराया जाकर निराकरण कराये जाने के निर्देश तहसीलदार रीठी को दिये गये। ग्राम झुरही टोला निवासी प्रदीप राव की हैंडपंप पर अवैध कब्जा की शिकायत में कब्जा हटाये जाने के निर्देश कार्यपालन यंत्री पीएचई को दिये गये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button