WhatsApp के गायब मैसेज ऐसे करे सेव

नई दिल्ली

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp पिछले कुछ महीनों से गायब होने वाले मैसेजेज यानी कि Disappearing Messages के लिए एक नए फीचर पर काम कर रहा था। इस फीचर का नाम Keep In Chat बताया जा रहा है। मार्क जुकरबर्ग ने बताया था कि अब यूजर्स को डिस्पीयरिंग मैसेजेज को सेव करने की भी अनुमति दी जाएगी। यह अपडेट यूजर्स को उन मैसेजेज को बुकमार्क करने और सेव करने में मदद करेगा जिन्हें एक सेट टाइमर के बाद गायब होने के लिए सेव किया गया है।

मार्क जुकरबर्ग ने इस नए फीचर यानी कि Keep In Chat को पेश कर दिया गया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स गायब होने वाले मैसेजेज को सेव कर पाएंगे। हालांकि, यह इतना आसान नहीं है। WhatsApp ने इस फीचर के साथ एक स्पेशल Superpower to sender भी पेश की है। आप जिस भी मैसेज को सेव करना चाहते हैं वो तभी होगा जब सेंडर इसकी अनुमति देगा। WhatsApp का कहना है, "हमारा मानना है कि अगर आपने मैसेज भेजा है, तो यह आपके ऊपर है कि चैट में मौजूद दूसरे लोग उसे सेव कर सकते हैं या नहीं।

कैसे इस्तेमाल करें Keep In Chat फीचर:
इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको छोटा-सा काम करना होगा। जब भी आप किसी मैसेज को सेव करेंगे तो सेंडर के पास एक नोटिफिकेशन भेजी जाएगी कि रिसीवर यह मैसेज सेव करना चाहता है। अगर सेंडर इस मैसेज को ओके कर देता है तो आप मैसेज को सेव कर पाएंगे। समय खत्म होने पर मैसेज डिलीट हो जाएगा।

जानें इस फीचर के बारे में:
यह फीचर डिसेपियरिंग मैसेज सेक्शन में जोड़ी जाएगी। Wabetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्लेटफॉर्म गायब होने वाले मैसेज ऑप्शन के लिए 15 नए ड्यूरेशन एड करेगा। इसमें 1 वर्ष, 180 दिन, 60 दिन, 30 दिन, 21 दिन, 14 दिन, 6 दिन, 5 दिन, 4 दिन, 3 दिन, 2 दिन, 12 घंटे, 6 घंटे, 3 घंटे और 1 घंटा शामिल किए जाएंगे। इसमें पहले से ही 24 घंटे, 7 दिन और 90 दिनों पहले से ही शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button