एचपी 14 और एचपी 15 में है एफएचडी कैमरा, क्यूएचडी डिस्प्ले और फिंगरप्रिंट रीडर

नई दिल्ली

एचपी ने जेनजेड और मिलेनियल्स की नई पीढ़ी की विविध जरूरतों को पूरा करने के लिए आज भारत में अपने नवीनतम पवेलियन प्लस नोटबुक पेश किए। नए एचपी पवेलियन प्लस लैपटॉप 13वीं जनरेशन के इंटेलञ् कोरट्ठ प्रोसेसर से लैस हैं।  के सीनियर डायरेक्टर- पर्सनल सिस्टम्स विक्रम बेदी ने कहा भारत में पीसी यूजर बेस बढ़ रहा है। मेट्रो शहरों और छोटे शहरों के युवा काम के लिए, सीखने एवं मनोरंजन के लिए पीसी का उपयोग कर रहे हैं। इससे उपभोक्ताओं की तेज रफ्तार जीवनशैली और कंप्यूटिंग से जुड़ी उनकी विविध जरूरतों को पूरा करना संभव होगा। एचपी ने बेहतर परफॉर्मेंस, डिजाइन और सुरक्षा फीचर्स के साथ अपने एचपी 14 और एचपी 15 लैपटॉप भी पेश किए हैं। पवेलियन और एचपी 14 व 15 सीरीज, दोनों ही भारत में एचपी के सबसे लोकप्रिय और सबसे ज्यादा बिकने वाले कंज्यूमर नोटबुक हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button