सायबर सेल व कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में गांजा बेचने वाले आरोपी को 670 ग्राम गांजे सहित किया गिरफ्तार

धार
 पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने जिलें में अवैध मादक प्रदार्थो की खरीदी-बिक्री करने वाले आरोपियों तथा तस्करो पर अंकुश लगाने एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन में धार जिलें के समस्त सीएसपी/एसडीओपी, थाना प्रभारियों के साथ-साथ सायबर सेल धार प्रभारी निरीक्षक दिनेश शर्मा को लगाया गया था।

उक्त निर्देश के पालन में सायबर सेल धार टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थो की खरीदी-बिक्री करने वालों के संबंध आसूचना संकलित की गई, जिसमें सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक दिनेश शर्मा को मुखबिर से सूचना मिली कि इन दिनों थाना तिरला क्षेत्रांतर्गत ग्राम घोडाबाव का रहने वाला जालम पिता दरियाव वास्केल, अवैध गांजे के व्यापार में लिप्त है तथा वह कल दिनांक 23.06.2023 को अवैध सूखा गांजा सप्लाई करने के लिए बस स्टेण्ड धार आने वाला है।

  मुखबिर की सूचना पर से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाकर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक दीपक चौहान को सूचना से अवगत कराया गया। सायबर सेल धार एवं थाना कोतवाली धार पुलिस टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए बस स्टेण्ड धार से घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ा, जिसका नाम पता पूछते उसने अपना नाम *जालमसिंह पिता दरियावसिंह वास्केल जाति भील उम्र 30 साल निवासी ग्राम घोडाबाव थाना तिरला जिला धार बताया।

जालमसिंह के पास मिली सफेद प्लास्टिक की थैली की तलाशी लेते उसमें हरे रंग का पत्ती डंठलनुमा तीव्र गंध वाला गांजा जैसा पदार्थ मिला, जिसका टीम द्वारा परीक्षण करने पर उक्त पदार्थ गांजा होना पाया गया, जो लगभग 670 ग्राम कीमती 6,700/- रू. का पाया गया। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा विधिवत आरोपी के कब्जे से 670 ग्राम गांजे की जप्ती की कार्यवाही की एवं आरोपी जालमसिंह के विरूद्ध *थाना कोतवाली धार में अपराध क्रमांक 465/23 धारा 8/20 स्वापक औषधि और मनः प्रभारी अधिनियम 1985 का पंजीबद्ध किया गया। आरोपी को आज न्यायालय पेश किया जा रहा है।

आरोपी को पकड़ने में सायबर सेल धार प्रभारी निरीक्षक दिनेश शर्मा, उनि धीरजसिंह राठौर, सउनि भेरूसिंह देवड़ा, सउनि रामसिंह गौर, प्रआर. गुलसिंह अलावा, प्रआर. राजेश चौहान, प्रआर. विजय भाटी, आर. बलराम भंवर, आर. संग्रामसिंह लोधी, आर. प्रशांतसिंह चौहान, आर. राहुल जायसवाल व थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक दीपक चौहान, उनि अशोक लहरी, प्रआर. गोपाल मचार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button