जम्मू एंड कश्मीर बैंक को 2022-23 में सर्वाधिक 1,197 करोड़ रुपये का मुनाफा

-वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के नतीजे का ऐलान, 476 करोड़ रुपये रहा मुनाफा

नई दिल्ली
 निजी क्षेत्र के जम्मू एंड कश्मीर बैंक ने वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है।

बैंक को (जनवरी-मार्च) चौथी तिमाही में 476 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है, जो अब तक किसी भी तिमाही के मुकाबले सबसे ज्यादा है। इसके साथ ही बैंक को पूरे वित्त वर्ष के दौरान 1,197 करोड़ रुपये का सर्वाधिक शुद्ध लाभ हुआ है।

बैंक के प्रवक्ता ने  एक बयान में बताया कि जम्मू एंड कश्मीर बैंक ने बीते वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान 1,197 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जो अब तक सर्वाधिक है। बैंक को बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 476 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है, जो अब तक किसी भी तिमाही के मुकाबले सबसे अधिक है।

बैंक के बयान के मुताबिक उसका पूंजी पर्याप्तता अनुपात 15.39 फीसदी है, जो एक दशक में सबसे अधिक रहा है। इसके साथ ही एनपीए आठ साल के निचले स्तर 6.04 फीसदी पर है। बैंक के बैंक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक बलदेव प्रकाश ने कहा कि वायदा से बेहतर सालाना परिणाम देने का अनुभव शानदार है। इन आंकड़ों के साथ मुझे बैंक की कार्य प्रणाली में बदलाव साफ दिखाई दे रहा है।

जम्मू एंड कश्मीर बैंक भारत में कार्यरत निजी क्षेत्र का एक बैंक है। इस बैंक की अधिकांश शाखाएं जम्मू-कश्मीर में हैं। हालांकि, दिल्ली सहित देश के अन्य शहरों में भी बैंक की शाखाएं कार्यरत है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button