तनु वेड्स मनु 3 में काम करेंगी कंगना रनौत

तनु वेड्स मनु 3 में काम करेंगी कंगना रनौत

 बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत 'तनु वेड्स मनु 3' में काम करती नजर आ सकती है। कंगना रनौत की फिल्म 'तनु वेड्स मनु' वर्ष 2011 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में कंगना के ऑपोजिट आर माधवन नजर आए। दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया। फिल्म सुपरहिट साबित हुयी।

 वर्ष 2015 में 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' बनायी गयी, जो हिट हुयी।इस फिल्म की तीसरी फ्रेंचाइजी को लेकर कंगना रनौत ने बड़ा अनाउंसमेंट किया है कि वह जल्द ही फिल्म 'तनु वेड्स मनु 3' की शूटिंग शुरू करेंगी। कंगना रनौत ने कहा 'तनु वेड्स मनु'उनके लिए एक ऐसी फिल्म थी जैसे कोई पिकनिक हो। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही इसके तीसरे पार्ट पर काम शुरू करने जा रही हैं।

वेब सीरीज चांद चकोर का फर्स्ट लुक रिलीज

वेबसीरीज चांद चकोर का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। सच्ची घटना पर आधारित कहानी वाली रोमांटिक वेब सीरीज चांद चकोर का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है। यह सीरीज एभीएन फिल्म्स ओटीटी पर 10 नवंबर को रिलीज होगी। फिल्म की कहानी बिहार की है और इसे हाजीपुर के महनार में शूट किया गया है।रोमांटिक वेब सीरीज चांद चकोर के निर्माता रमेन्द्र कुमार सहनी हैं, जबकि सह निर्माता गीता कुमारी हैं और निर्देशक नीरज सिन्हा हैं।

नीरज सिन्हा ने बताया कि यह रियल बेस्ड स्टोरी पर बनी सीरीज है, जिसकी कहानी हरि नाम के किरदार के आसपास है, जिसे अपने ही गांव की लड़की से प्यार हो जाता है। लेकिन यह रूढ़िवादी समाज को कहां मंजूर, सो प्यार के साथ कहानी में एक्शन की भी एंट्री होती है। इस सीरीज की कहानी बेहद इंटरेस्टिंग है, उम्मीद है सभी दर्शकों को पसंद आएगी।

वहीं, फिल्म को लेकर निर्माता रमेन्द्र कुमार सहनी ने कहा कि फिल्म की कहानी बिहार की है, तो हमने अपनी फिल्म में बिहार को जीवंत करने के लिए लोकेशन हाजीपुर चुना और इस सीरीज में बिहार के कलाकारों को मौका भी दिया। उन कलाकारों से मुंबई के कलाकारों के साथ मिलकर एक बेहतरीन आउट पुट मिला।उम्मीद है फिल्म लोगों को पसंद आएगी। चांद चकोर में मनोज कुमार राव, स्मृति कश्यप, मनोहर तेली, सत्यम, रौशन आर्या, पिंकी सिंह, सरविंद्र कुमार, यादव विकास राज मुख्य भूमिका में हैं।

द रेलवे मेन का टीजर रिलीज

 सच्ची घटना पर आधारित वेब सीरीज द रेलवे मेन का टीजर रिलीज हो गया है। वर्ष 1984 को भोपाल में एक केमिकल फैक्ट्री से जहरीली गैस लीक हुई, जिसमें हजारों लोगों ने अपनी जान गंवा दी और लाखों लोग प्रभावित हुए। इसी घटना पर वेब सीरीज 'द रेलवे मेन'बनी है, जिसका टीजर रिलीज कर दिया गया है।

यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी वेब सीरीज 'द रेलवे मेन' में आर.माधवन, केके मेनन, बाबिल खान और दिव्येंदु लीड रोल में हैं। टीजर की शुरुआत आधी रात को फैक्ट्री से लीक हुई गैस से होती है। बैकग्राउंड में कहते सुना जा सकता है, "एक हादसा हुआ है, बड़ा हादसा। पुराने भोपाल के एक केमिकल फैक्ट्री से गैस लीक हुआ है।

शहर का गला घोंट रहा है। इस वक्त भोपाल जंक्शन मैप से गायब हो गया है।" गैस लीक से पीड़ित लोगों की जान बचाने के लिए कई लोग आए और अपनी जान की परवाह किए बिना उन्हें बचाया।शिव रवैल निर्देशित सीरीज 'द रेलवे मेन' 18 नवंबर 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। सीरीज में चार एपिसोड होंगे।

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button