NCERT के Syllabus में कई बड़े बदलाव, देखें डिटेल

नईदिल्ली

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) से कक्षा 11वीं पास करके 12वीं में जाने वाले स्टूडेंट्स के लिए जरूरी अपडेट है. दरअसल, एनसीईआरटी ने कक्षा 12वीं के पाठ्यक्रम में कई बड़े बदलाव किए हैं. यह बदलाव हिंदी सब्जेक्ट में शैक्षिक सत्र 2023-24 के लिए किए गए हैं. बता दें कि यूपी बोर्ड और सीबीएसई 12वीं की ‘हिंदी आरोह भाग-2’ से फिराक गोरखपुरी की गजल और ‘अंतरा भाग दो’ से सूर्यकांत त्रिपाठी निराला की ‘गीत गाने दो मुझे’ को हटा दिया गया है.

इसके साथ ही एनसीईआरटी ने विष्णु खरे की एक काम और सत्य, के अलावा चार्ली चैपलिन के पाठ को भी एनसीईआरटी ने ‘अंतरा भाग दो’ से हटा दिया है. खास बात यह है एनसीईआरटी ने जिन भी विषयों के पाठ्यक्रम में बदलाव किए हैं उनकी जानकारी एनसीईआरटी की वेबसाइट पर अपलोड कर दी हैं. ऐसे में 12वीं के स्टूडेंट आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके इसे चेक कर सकते हैं.

इन विषयों के पाठ्यक्रम में भी हुआ बदलाव
नागरिक शास्त्र की पुस्तक से समकालीन विश्व राजनीति से समकालीन विश्व में अमेरिका वर्चस्व और शीतयुद्ध को हटा दिया गया है. इसके अलावा स्वतंत्र भारत में राजनीति की किताब से ‘जन आंदोलन का उदय’ और ‘एक दल के प्रभुत्व का दौर’ को हटाया गया है. इनमें कांग्रेस के प्रभुत्व की प्रकृति, सोशलिस्ट पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया, भारतीय जनसंघ आदि को पढ़ाया जाता था. वहीं 12वीं के इतिहास की किताब से मुगल दरबार को भी हटाया गया है.

इसलिए पड़ी कोर्स में बदलाव की जरूरत
बता दें कि एनसीईआरटी की किताबों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अन्तर्गत आज की जरूरत के हिसाब से अपडेट किया जा रहा है. ऐसे में एनसीईआरटी ने गुणवत्ता परक शिक्षा को ध्यान में रखते हुए कई बदलाव किए हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button