मायावती ने उप्र सरकार से अस्पतालों में बिजली कटौती नहीं करने की अपील की

लखनऊ
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने उत्तर प्रदेश सरकार से बिजली व्यवस्था को तत्काल सुधारने तथा अस्पतालों आदि में बिजली कटौती नहीं करने की सोमवार को अपील की।

मायावती ने ट्वीट किया, ''उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी के बीच राजधानी लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में बिजली की ज़बरदस्त कमी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बलिया व अन्य ज़िलों से मौत की खबरें अति दुखद हैं। सरकार बिजली व्यवस्था तुरन्त सुधारे तथा अस्पतालों आदि में बिजली कटौती न करे।''

बलिया जिले में भीषण गर्मी और लू के कहर के बीच पिछले कुछ दिनों में 57 लोगों की मौत हो गई है।

गौरतलब है कि प्रदेश में बिजली व्यवस्था को लेकर शुक्रवार देर शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा एवं उत्त्र प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) के अध्यक्ष एम देवराज को तलब कर नाराजगी जतायी थी।

मुख्यमंत्री ने अघोषित बिजली कटौती पर नाराजगी जताते हुए प्रदेश में तत्काल विद्युत व्यवस्था में सुधार लाने के आदेश दिए। हाल में जारी एक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने बिजली व्यवस्था को लेकर जो नीति घोषित की है उसे पूरी तत्परता से लागू किया जाए। बिजली नीति के अनुसार, जिला मुख्यालयों को 24 घंटे, तहसील मुख्यालय को 22 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली आपूर्ति की व्यवस्था है।

 

 

विमान में शोर मचाने के आरोप में केरल का एक शख्स गिरफ्तार

कोच्चि

अबू धाबी से उड़ान भरने के बाद विमान में शोर मचाने के आरोप में केरल के 51 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बाद में उस व्यक्ति को जमानत पर रिहा कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि जिजान जैकब नाम के एक व्यक्ति को आज सुबह कोच्चि जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान से यहां अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि विमान के चालक दल द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।

अधिकारी ने बताया, ”ऐसा संदेह हे कि व्यक्ति शराब के नशे में था। वह कुछ सह-यात्रियों और चालक दल के सदस्यों से छोटी-छोटी बातों को लेकर उलझ रहा था।”

नेदुम्बस्सेरी पुलिस ने बताया कि जैकब की गिरफ्तारी केरल पुलिस अधिनियम की धारा 118 (ए) के तहत की गई और उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button