जिले में प्रचार रथ द्वारा सरकार की उपलब्धियों तथा लाड़ली बहना योजना का किया गया प्रचार-प्रसार
टीकमगढ़
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं, युवाओं, किसानों, वृद्धजनों सहित समाज के प्रत्येक वर्ग की उन्नति और कल्याण के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। सरकार की इन जनकल्याणकारी योजनाओं तथा उपलब्धियों की जानकारी प्रचार रथ के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाई जा रही है। इसीक्रम में टीकमगढ़ जिले की जतारा तहसील में आज बैरवार तिगैला, ग्राम पथरीगढ़ तथा मांची में प्रचार रथ के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, उपलब्धियों तथा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की जानकारी आमजन को दी गई।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं महिलाओं की आर्थिक समृद्धि के लिए प्रारंभ की गई लाड़ली बहना योजना का जिले में प्रचार रथ के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इस प्रचार रथ में एलईडी, पम्पलेट तथा पोस्टर आदि के माध्यम से सुदूरवर्ती गांवों तथा शहरी क्षेत्रों में लाड़ली बहना योजना में आवेदन की समस्त प्रक्रिया, आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज, अर्हता, आयु-सीमा सहित सभी जानकारी महिलाओं को दी जा रही है।