पाकिस्तान में बनी नकली जिगाना पिस्तौलों से कहर ढा रहे शूटर, उड़ाई अतीक की खोपड़ी

 नई दिल्ली

अतीक अहमद और अशरफ की हत्या करने वाले युवकों ने तुर्की में बनी जिगाना  पिस्तौल का इस्तेमाल किया था। यह पिस्तौल गैंगस्टर्स की पहली पसंद बनी हुई है। खासकर पंजाब के गैंगस्टर इसका इस्तेमाल करते हैं। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी जिगाना पिस्तौल का इस्तेमाल किया गया था। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि अतीक की हत्या में जिस जिगाना पिस्तौल का इस्तेमाल हुआ था वह असली नहीं बल्कि इसकी फर्स्ट कॉपी थी। यह पिस्तौल पाकिस्तान में बनी थी। हवा में लहराकर फोटो खिंचाने वाले गैंगस्टर भी जिगाना की फर्स्ट कॉपी का ही दिखावा करते हैं।

सूत्रों का कहा है कि इस बात की ज्यादा संभावना है कि अतीक की हत्या में इस्तेमाल हुई जिगाना पिस्तौल भी असली नहीं थी। खुफिया सूत्रों का कहना है कि अब तक जो हथियार बरामद हुए हैं उनमें से ज्यादातर जिगाना की फर्स्ट कॉपी हैं जिनको पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में बनाया जाता है।

रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान की ऐसी कई वेबसाइट्स और ब्लॉग्स हैं जो कि जिगाना से ही मिलते जुलते हथियारों को बेचने का दावा करते हैं। बहुत सारे हथियार बहुत कम कीमत में भी बेचे जाते हैं। वहीं कुछ वेबसाइट पर जिगाना एफ-9 एमएम सेकंड हैंड बी बेची जा रही हैं। इसकी कीमत केवल 17 हजार पाकिस्तानी रुपये बताई गई। भारतीय करेंसी की बात करें तो इस पिस्तौल की कीमत केवल पांच हजार रुपये बताई गई।

इस नई पिस्तौल की कीमत 93 हजार रुपये से 1.5 लाख तक बताई गई। अतीक की हत्या में Girsan (MC-27) का इस्तेमाल भी हुआ था जो कि पाकिस्तानी वेबसाइट पर 63 हजार पाकिस्तानी रुपये में उपलब्ध थी। खुफिया सूत्रों का कहनना है कि खैबर पख्तूनख्वा के दरिया आदम खेल और बलूचिस्तान के बरखान में ये पिस्तौल बनाई जाती हैं। ये जिगानी की फर्स्ट कॉपी होती हैं जो कि बिल्कुल वैसी ही दिखती हैं और कपैसिटी भी लगभग वैसी ही होती है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button