चोकर्स है टीम? पिछले 8 ICC इवेंट्स में टीम इंडिया का रिपोर्ट कार्ड
नईदिल्ली
भारतीय क्रिकेट टीम ने आखिरी बार आईसीसी का खिताब साल 2013 में जीता था। उस समय टीम के कप्तान एमएस धोनी थे। हालांकि, इसके बाद भारत ने पिछले 10 साल में 8 बार आईसीसी इवेंट में हिस्सा लिया है और एक भी बार टीम खिताब नहीं जीत पाई है। तीन कप्तान बदल गए हैं, लेकिन खिताब अभी भी दूर है। रविवार 11 जून को टीम इंडिया को लगातार 8वीं बार आईसीसी इवेंट्स में हार मिली। आप जान लीजिए कि पिछले 10 साल में आईसीसी इवेंट्स में टीम इंडिया का रिपोर्ट कार्ड कैसा है, क्या टीम इंडिया नई चोकर्स है?
हर सिक्के के दो पहेलू होते हैं। अगर टीम इंडिया को सफलता के नजरिए से देखा जाए तो भारत ने पिछले 10 साल में 8 में से 7 बार आईसीसी टूर्नामेंट में फाइनल या सेमीफाइनल खेला है, लेकिन जैसा कि हमने बताया कि सिक्के के दो पहेलू होते हैं, तो उस हिसाब से देखें तो भारतीय टीम चोकर्स साबित हुई है, क्योंकि टीम 7 में से एक भी बार आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। एक बार तो सेमीफाइनल तक का सफर भी तय नहीं किया है और चार फाइनल खेलकर भी टीम खाली हाथ है। अगला टारगेट अब वर्ल्ड कप 2023 होगा।
आपको बता दें, 2013 में भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। इसके बाद 2014 में भारत टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल हारा। अगले साल वनडे वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल हारा और 2016 में टीम टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल तक का सफर ही तय कर पाई। इन तीन टूर्नामेंटों में टीम के कप्तान एमएस धोनी थे। अगले साल विराट कोहली को कप्तानी सौंपी गई। विराट की कप्तानी में भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेली और फाइनल तक का सफर तय किया, लेकिन वहां पाकिस्तान के हाथों करारी हार मिली।
टीम इंडिया ने इसके बाद 2019 में अगला आईसीसी इवेंट्स खेला। कप्तान विराट ही थे और उनकी कप्तानी में भारत सेमीफाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हुआ। 2021 में भी विराट की कप्तानी में भारत को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार मिली। उसी साल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने हिस्सा लिया तो टीम सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई। ऐसे में कप्तानी रोहित शर्मा को सौंपी गई। रोहित की कप्तानी में भारत ने 2022 में टी20 वर्ल्ड कप खेला, जहां सेमीफाइनल में हार मिली और अब टीम WTC फाइनल हारी है।
पिछले 8 ICC इवेंट्स में टीम इंडिया का प्रदर्शन
2014 में T20 वर्ल्ड कप फाइनल में हार
2015 में वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार
2016 में T20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार
2017 में चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में हार
2019 में वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार
2021 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हार
2022 में T20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार
2023 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हार