THAR का 5 Door वर्जन का लुक है धाँसू ! तस्वीरों में देखें कैसी है SUV

THAR का 5 Door वर्जन का लुक है धाँसू !
मुंबई

एक बेहतर ऑफरोडिंग और लाइफस्टाइल एसयूवी के तौर पर Mahindra Thar का कोई जवाब नहीं है. हालांकि इसका थ्री-डोर वर्जन बाजार में शानदार प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन इसके 5-डोर वर्जन का इंतज़ार लंबे समय से हो रहा है और लगातार सामने आते स्पाई शॉट्स (Spy Images) इस एसयूवी के प्रति लोगों की बेसब्री को और भी बढ़ा रहे हैं. एक बार फिर से Mahindra Thar 5 Door वर्जन में टेस्टिंग के दौरान नज़र आई है और इस बार इस एसयूवी की काफी स्पष्ट तस्वीरें सामने आई हैं, जो कि इसके एक्सटीरियर के बारे में काफी कुछ बयान करते हैं.

थार लवर्स के नाम से इंस्टाग्राम पर एक ग्रुप ने महिंद्रा थार के इस फाइव डोर वर्जन की तस्वीरों को पोस्ट किया है. इन तस्वीरों से स्पष्ट है कि इस एसयूवी की टेस्टिंग किसी पहाड़ी इलाके में हो रही है, बताया जा रहा है कि ये तस्वीरें मनाली, हिमाचल प्रदेश की हैं. नई महिंद्रा थार 5-डोर मौजूदा थ्री-डोर मॉडल का एक्सटेंडेड वर्जन लग रही है, हालांकि SUV कैमोफ्लेज़ थी, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि ये मौजूदा थार के मुकाबले तकरीबन 300 एमएम ज्यादा लंबी हो सकती है. जो कि एसयूवी के भीतर बेहतर केबिन स्पेस भी देगी.

इसमें बॉक्सी डिज़ाइन, राउंड-शेप हेडलैंप, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और टेलगेट-माउंटेड स्पेयर व्हील मिलता है. हालांकि, इसे पूरी तरह से नए बॉडी पैनल मिलने की संभावना है क्योंकि कंपनी इसमें बेहतर स्टैबिलिटी के लिए व्हीलबेस-टू-ट्रैक रेशियो के लिए पहियों के बीच ट्रैक या चौड़ाई बढ़ा सकती है. दिलचस्प बात यह है कि थार फाइव-डोर में पीछे के दरवाजों के लिए पिलर-माउंटेड हैंडल मिलेगा, इसके अलावा SUV में नए डिज़ाइन का अलॉय व्हील भी दिया जा सकता है.

इंजन क्षमता:

यह उम्मीद की जा रही है कि, थार 5-डोर मॉडल में भी कंपनी 2.0 लीटर की क्षमता का mStallion पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर mHawk डीजल इंजन का विकल्प दे. ये इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों से जुड़े होंगे. इसकस 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन 150 Hp की पावर और 300 Nm का टार्क जनरेट करता है, जबकि 2.2 लीटर डीजल इंजन 130 bhp और 300 Nm का पावर आउटपुट देता है. ये भी संभव है कि इस एसयूवी का साइज बढ़ने के कारण कंपनी इसके इंजन को रिट्यून कर इसके पावर आउटपुट को बढ़ाए.

कैसा होगा इंटीरियर:

स्पाई मॉडल में इंटीरियर की तस्वीरें सामने नहीं आ सकी हैं, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इसका केबिन काफी हद तक मौजूदा थ्री-डोर मॉडल से मिलता जुलता रहेगा. हालांकि इसमें कुछ नए फीचर्स को शामिल किए जाने के साथ ही इसमें कुछ बदलाव भी संभव है. इसमें फ्रंट-रो में सेंटर आर्मरेस्ट, सन-ग्लॉस होल्डर, अपडेटेड ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया जा सकता है, जो कि महिंद्रा के AdrenoX सॉफ्टवेयर को सपोर्ट करेगा.

कब लॉन्च होगी ये SUV:

महिंद्रा ने हाल ही में थार के रियर व्हील ड्राइव (RWD) वेरिएंट को बाजार में लॉन्च किया था, जिसकी शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है. इसके अलावा फोर व्हील ड्राइव ऑफरोडिंग व्हीकल के तौर मारुति सुजुकी ने अपनी Maruti Jimny की बुकिंग शुरू कर दी है जिसे मई महीने में लॉन्च किया जा सकता है. मारुति जिम्नी को थार फाइव-डोर के सबसे निकट्तम प्रतिद्वंदी के तौर पर देखा जा रहा है. इस लिहाज से ऐसी उम्मीद की जा रही है कि महिंद्रा थार 5-डोर को इस साल के आखिर में लॉन्च किया जाए.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button