इस हफ्ते खुलने जा रहे हैं ये 5 IPO, निवेश कर तगड़ी कमाई करने का शानदार मौका

नई दिल्ली
अगर आप इनीशीयल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ (IPO) में निवेश करके तगड़ी कमाई करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, इस हफ्ते  पांच कंपनियां अपना आईपीओ लॉन्च करने जा रही हैं. इसके लिए इन सभी कंपनियों को मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी सेबी (SEBI) से मंजूरी मिल चुकी है.

इस हफ्ते जिन पांच कंपनियों के आईपीओ आने वाले हैं उनमें बिजोटिक कॉमर्शियल लिमिटेड, एचएमए एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड, अर्बन एनवायरो वेस्ट मैनेजमेंट लिमिटेड, कॉस्मिक सीआरएफ लिमिटेड और  सेल प्वाइंट (India) लिमिटेड शामिल हैं.

यहां हम आपको उन सभी कंपनियों के अपकमिंग आईपीओ (Upcoming IPO) से जुड़ी पूरी डिटेल देने जा रहे है. जिससे आप ये समझ पाएंगे कि कहां पैसा लगाना आपके लिए ज्यादा फायदेमंद है.

बिजोटिक कमर्शियल लिमिटेड

आज यानी 12 जून, 2023 को बिजोटिक कमर्शियल लिमिटेड का आईपीओ (Bizotic Commercial IPO) सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. यह आईपीओ  15 जून, 2023 को  बंद हो जाएगा. इसके लिए कंपनी ने 175 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है.इस आईपीओ में निवेशकों को एक लॉट में निवेश करने की अनुमति दी जाएगी. जिसमें निवेशकों को एक लॉट में कंपनी के 800 शेयर दिए जाएंगे.इस आईपीओ के जरिये कंपनी ने 2,412,000 नए शेयर जारी करके 42.21 करोड़ रुपये जुटानेकी योजना बनाई है. 23 जून 2023 को बिजोटिक कमर्शियल के आईपीओ की लिस्टिंग होने की उम्मीद है.

अर्बन एनवायरो वेस्ट मैनेजमेंट लिमिटेड

अर्बन एनवायरो वेस्ट मैनेजमेंट का आईपीओ (Urban Enviro Waste Management IPO) भी आज 12 जून को खुलकर  14 जून को बंद होगा. इस आईपीओ का कुल इश्यू साइज 11.42 करोड़ रुपये है. कंपनी ने इस आईपीओ के जरिये  11.42 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है. इस इश्यू के तहत 11.42 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री होगी. जिसमें प्रत्येक शेयर की बिक्री 100 रुपये के फिक्स्ड प्राइस पर होगी. वहीं, एक शेयर का फेस वैल्यू 10 रुपये है. अर्बन एनवायरो वेस्ट मैनेजमेंट के शेयरों की लिस्टिंग 22 जून को होनी है. कंपनी जनरल वेस्ट हैंडलिंग और मैनेजमेंट सर्विस प्रोवाइडर करती है.

कॉस्मिक सीआरएफ लिमिटेड

कॉस्मिक सीआरएफ आईपीओ (Cosmic CRF IPO) 14 जून से पब्लिक के सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने को तैयार है. यह 16 जून तक को बंद होगा. इसके लिए कंपनी ने 314-330 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया  है. इस इश्यू के तहत  18.22 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी. इसमें प्रत्येक शेयरों का फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है. इस आईपीओ के जरिये  कंपनी को 60 करोड़ रुपये हासिल करने की उम्मीद है.

सेल प्वाइंट (इंडिया) लिमिटेड

सेल प्वाइंट (इंडिया) लिमिटेड  का आईपीओ (Cell Point (India) Ltd IPO) 15 जून को खुलने जा रहा है. यह 20 जून को बंद होगा.कंपनी ने इस आईपीओ का  प्राइस बैंड 100 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इस इश्यू क जरिये कंपनी ने 50.34 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है.

एचएमए एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड

एचएमए एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड का आईपीओ (HMA Agro Industries IPO)  20 जून को  सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और  19 जून तक निवेशक इसमें पैसे लगा सकते हैं. इस आईपीओ के जरिये कंपनी ने  480 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. इस इश्यू में  150 करोड़ रुपये के शेयरों का आईपीओ और 330 करोड़ रुपये का ओएफएस शामिल है.  इसके लिए इश्यू प्राइस 555-585 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button