शेयर बाजार से जल्दी पैसा कमाने का यह तरीका 10 में से नौ को करा रहा नुकसान, सेबी की यह रिपोर्ट खोल देगी आंखें
नई दिल्ली
शेयर बाजार के वायदा सौदों (Option Trad) में रिकॉर्ड निवेश हो रहा है। मई माह में निफ्टी और बैंक निफ्टी में वायदा कारोबार रिकॉर्ड 5.65 अरब अनुबंधों तक पहुंच गया। इससे बैंक निफ्टी नई ऊंचाई पर पहुंच गया, वहीं निफ्टी भी अपने रिकॉर्ड के आसपास बना रहा। वायदा सौदों में बड़ा जोखिम होने के बावजूद छोटे निवेशक मोटी कमाई की उम्मीद में यहां जमकर पैसा लगा रहे हैं। सेबी की एक रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 90 फीसदी निवेशकों ने वायदा कारोबार में पैसा गंवाया है।
10 में से नौ निवेशक नुकसान में
आंकड़ों के अनुसार, 10 में से नौ निवेशक फ्यूचर और ऑप्शन ट्रेडिंग में नुकसान उठाते हैं। ऐसे प्रत्येक निवेशक ने औसतन ₹50 हजार रुपये का नुकसान झेला है। यह स्थिति तब है जब बाजार नियामक सेबी वायदा सौदों को लेकर समय-समय पर निवेशकों को सजग करने के लिए दिशा-निर्देश जारी करता रहता है।
लगातार पैसा गंवा रहे निवेशक
सेबी के आंकड़ों के अनुसार, फ्यूचर्स और ऑप्शंस सौदों में व्यक्तिगत निवेशकों ने लगातार पैसे गंवाए हैं। साल 2021-22 के दौरान औसतन घाटा प्रति निवेशक 1.1 लाख रुपये रहा था। ये आंकड़े शीर्ष-10 शेयर ब्रोकर फर्म के अध्ययन से जुटाए गए हैं। एक ब्रोकर ने बताया कि शुद्ध घाटे के अलावा, लेन-देन की लागत के कारण भी अधिकतर निवेशक नुकसान में ही रहते हैं।
कितने का कारोबार
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर ही वायदा कारोबार वर्ष 2018-19 के 8.5 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 2022-23 में 109 लाख करोड़ रुपये हो चुका है। एनएसई पर इंडेक्स और स्टॉक ऑप्शंस का औसत दैनिक प्रीमियम 46,444 करोड़ है। हर सेकेंड औसतन करीब दो करोड़ रुपये के वायदा अनुबंध बेचे और खरीदे जाते हैं।
ऐसे लोग उठा रहे नुकसान
बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि जल्द पैसा बनाने की उम्मीद में आम लोग भी वायदा कारोबार में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। शेयर बाजार के ट्रेनिंग कोर्स की भरमार होने से भी लोगों का ध्यान इस ओर अधिक गया है। नौकरीपेशा, सेवानिवृत्त, अध्यापक से लेकर घरेलू महिलाएं और कॉलेज छात्र तक इसमें पैसा लगा रहे हैं। वायदा सौदों का प्रीमियम बहुत कम होने की वजह से लोग पैसा लगाने को तैयार हो जाते हैं लेकिन बाजार की जानकारी कम होने के कारण अधिकांश नुकसान ही उठाते हैं।