संदीप की ये गलती RR को ले डूबी, आउट होकर भी हीरो बने समद, जानें SRH ने आखिरी ओवर में कैसे चुराया मैच

नई दिल्ली

आईपीएल 2023 में एक और सांसें थाम देने वाला मुकाबला खेला गया। 16वें सीजन के 52वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) की टक्कर हुई, जिसका नतीजा अंतिम गेंद पर निकला। आरआर ने टॉस जीतने के बाद जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 214/2 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में एसआरएच ने 217/6 बनाकर जीत अपने नाम कर ली। सीएसके के खिलाफ 21 रन का बचाव करने वाले अनुभवी तेज गेंदबाज संदीप शर्मा 17 रन डिफेंड नहीं कर पाए। उन्होंने आखिरी ओवर में एक नो-बॉल की जो आरआर की हार की वजह बनी। वहीं, जम्मू कश्मीर के अब्दुल समद एसआरएच को जीत दिलाकर हीरो बन गए।

हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा (55), राहुल त्रिपाठी (47), अनमोलप्रीत सिंह (33) और हेनरिक क्लासेन (26) ने शानदार बल्लेबाजी की लेकिन उसके बावजूद टीम 18वें ओवर तक टीम 5 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाकर जूझ रही थी। ऐसे में हैरी ब्रूक की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए ग्लेन फिलिप्स ने तूफनी तेवर अपनाया। उन्होंने कुलदीप यादव की बखिया उथेड़ी। कुलदीप ने 19वें ओवर में 24 रन लुटाए। फिलिप्स ने शुरुआती तीन गेंदों पर छक्के लगाए और चौथी गेंद पर चौका मारा। हालांकि, वह गेंद पर आउट हो गए। उन्होंने 7 गेंदों में 25 रन की पारी खेलकर आरआर को बैकफुट पर डाल दिया। यहां से बचाव हुआ काम समद ने पूरा किया। चलिए, आपको आखिरी ओवर के हाल बताते हैं।

संदीप ने जब 20वें ओवर में गेंद थामी, तब स्ट्राइक पर समद थे। उन्होंने ऑफ स्टंप के बाहर के बाद गेंद फेंकी, जिसपर समद ने कवर के ऊपर से शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद  शॉर्ट थर्ड मैन की तरफ चली गई। समद ने दौड़कर दो रन कंप्लीट किए। संदीप ने दूसरी गेंद वाइड यॉर्कर की, जिसे समद ने लॉन्ग ऑन की दिशा में सिक्स के लिए भेजा। समद को तीसरी गेंद यॉर्कर मिली और उन्होंने लॉन्ग ऑफ की तरफ शॉट खेलकर डबल लिया। संदीप ने चौथी गेंद लो फुल टॉस डाली, जिसके बाद समद ने सिंगल निकाला।

पांचवीं गेंद पर मार्को यान्सन स्ट्राइक पर थे। यान्सन ने लो फुल टॉस गेंद को डीप मिडविकेट की दिशा में भेजा और एक रन लिया। एसआरएच को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 5 रन चाहिए थे। इसके बाद, संदीप ने ऑफ स्टंप के बाहर वाइड यॉर्कर गेंद की। समद ने उठाकर शॉट मारा लेकिन लॉन्ग ऑफ पर जोस बटलर ने कैच पकड़ लिया। राजस्थान खेमा जीत की खुशी मनाने लगा लेकिन तभी अंपायर ने नो-बॉल का इशारा किया, क्योंकि संदीप का पैर लाइन के बाहर था। यहां से मैच पलट गया। संदीप को फिर से गेंद फेंकनी पड़ी। उन्होंने आखिरी गेंद ऑफ स्टंप के बाहर रखी लेकिन समद ने लॉन्ग ऑन के ऊपर से सिक्स जड़कर हैदराबाद को जीत दिला दी। समद ने 7 गेंदों में 17* रन बनाए। उन्होंने 2 चौके ठोके। यान्सन 2 गेंदों में 3 रन बनाकर नाबाद लौटे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button