यात्री कृपया ध्यान दें! दिल्ली में बसों के 102 रूटों में हुआ बदलाव, हजारों मुसाफिरों की बढ़ी मुसीबत

नई दिल्ली  
 
राजधानी दिल्ली में डीटीसी और क्लस्टर बसों के 102 रूटों में बदलाव से यात्रियों की मुसीबतें बढ़ गई हैं। कई मार्गों पर बसों की कमी के कारण इंतजार और यात्रा का समय बढ़ा है, तो कई जगह बसें ज्यादा हैं और यात्री कम। कई रूट तो ऐसे भी हैं, जहां बसों में पहले से कहीं ज्यादा भीड़ बढ़ी है। दिल्ली परिवहन विभाग ने बसों के गैर राजस्व वाले सफर (डेड किलोमीटर) को कम करने का फैसला लिया है। बीते रविवार को डीटीसी और डिम्ट्स (क्लस्टर) के 606 बस रूटों में से 102 पर बड़ा बदलाव किया गया। डीटीसी व डिम्ट्स के 51-51 रूट एक-दूसरे को ट्रांसफर किए गए हैं। हालांकि, इस परिवर्तन के बाद कई व्यस्त रूट जैसे 623ए, 770, 473ए, 542, 271 व अन्य पर यात्रियों का इंतजार और यात्रा का समय दोनों बढ़ गया है।

रोजाना हजारों किलोमीटर है गैर राजस्व का सफर : परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, यह फैसला बसों के गैर राजस्व सफर को कम करने के लिए किया गया है। उनके मुताबिक, एक बस डिपो से दो पाली में निकलती है। वह डिपो से निकलकर अपने शुरुआती बस स्टैंड तक जाती है, उसके बीच के सफर को गैर राजस्व यानी डेड किलोमीटर कहते हैं, क्योंकि उस दौरान उसमें कोई यात्री नहीं होता है। एक बस के रोजाना 5 से 7 डेड किलोमीटर होते हैं। कुछ रूट पर यह 15 किलोमीटर तक हैं। दिल्ली में 7300 से अधिक बसें हैं और डेड किलोमीटर का आंकड़ा देखें तो रोजाना हजारों किलोमीटर बैठता है। परिवहन विभाग का कहना है कि डब्ल्यूआरआई जैसी संस्थाओं से सलाह के बाद यह बदलाव किया गया है।

परिवहन विभाग ने इस तरह की नई व्यवस्था

वर्तमान में 259 रूटों पर डीटीसी और 209 रूटों पर सिर्फ क्लस्टर की बसें चलती हैं। 138 रूट ऐसे हैं, जिन पर दोनों तरह की बसें चलती हैं। दिल्ली में कुल 606 रूटों पर बसों का परिचालन किया जा रहा है। नई व्यवस्था के बाद इनमें से डीटीसी के 51 रूट पर डिम्ट्स की बसें और डिम्ट्स के 51 रूट पर डीटीसी की बसें चल रही हैं। इससे कुल 102 रूट पर बदलाव किया गया है। इन बसों के डिपो में भी बदलाव किया गया है, जिसके चलते बसों की संख्या पर भी असर पड़ा है।

आंकड़ों से जानें

7379 – बसों की कुल संख्या
4060 – डीटीसी की बसें
3319 – डिम्ट्स की बसें
6060 – कुल रूट हैं डीटीसी और क्लस्टर (डिम्ट्स) बसों के
259   – रूटों पर सिर्फ डीटीसी बसें चल रही हैं
209   – रूटों पर डिम्ट्स की बसें चल रही हैं
138   – रूटों पर डीटीसी व क्लस्टर दोनों बसें चल रही हैं
102   – रूटों पर डीटीसी और डिम्ट्स की बसों का बदलाव हुआ

बदलाव को ऐसे समझें

बस रूट नंबर 623ए, आनंद विहार से सीपीडब्ल्यूएडी कॉलोनी वसंत विहार के बीच चलती है। यह 70 स्टॉप वाला लंबा रूट है। इस पर डीटीसी व क्लस्टर दोनों श्रेणी की बसें चलती थी। अब सरकार ने यह रूट डीटीसी से लेकर क्लस्टर यानी डिम्ट्स को दे दिया है। अब इस पर सिर्फ क्लस्टर की बसें चलेंगी। डीटीसी की बसें हटने से इस रूट पर बसों की संख्या कम होगी, उसका असर बसों की फ्रीक्वेंसी पर पड़ेगा। डीटीसी की वातानुकूलित बसें, जो इस रूट पर चलती थी, वह भी खत्म हो जाएंगी। इस रूट पर नजदीक स्थित डीटीसी के वसंत विहार इलाके के डिपो की बसें आती थी, अब नजदीक स्थित क्लस्टर बस डिपो से ही बसें आएंगी।

परिवर्तित रूटों पर लोगों के सामने ये परेशानियां आ रहीं

● यात्रियों के बस का इंतजार बढ़ा, बसों के आने का समय ही नहीं पता चल रहा।

● कई रूट पर बसों की संख्या कम हो गई है।

● बसों की समय सारिणी पर पड़ा असर, यात्रियों को पहले बसों का समय पता था, लेकिन अब एक निश्चित समय नहीं पता है।

● किसी रूट पर ज्यादा भीड़ तो कई पर खाली चल रही बसें, संख्या कम या ज्यादा होने से पड़ा असर।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button