दो पहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस को मिली बड़ी सफलता
लगभग 5,00,000 रूपये किमती के कुल 07 दो पहिया वाहन बरामद
धार
धार, झाबुआ व इंदौर से चोरी किये वाहन बरामद कर क्षेत्र मे वाहन चोरी की वारदात रोकने व चोरी करने वाले अपराधियो पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक धार, मनोज कुमार सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार द्वारा निर्देशित किया गया जिसके तारतम्य मे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सरदारपुर श्री आशुतोष पटेल के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी राजगढ़ कमलसिंह पंवार द्वारा क्षेत्र मे मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया गया व दिनांक 17.05.2023 को मुखबीर सुचना पर तीन विधी विरूद्ध बालको को अभीरक्षा मे लिया गया जिनके कब्जे व निशादेही से थाना राजगढ़ से चोरी गई होण्डा शाईन मोटर सायकल जप्त की गई तथा अपचारीयो ने पुछताच मे थाना कोतवाली धार, थाना पिथमपुर, थाना जोबट अलीराजपुर व जिला इंदौर से कुल 06 मोटर सायकल चोरी करना बताया, अपचारीयो से कुल 07 मोटर सायकल किमती 5,00,000/- रूपये की बरामद की गई ।
सम्पुर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी राजगढ़ कमलसिंह पंवार, चौकी प्रभारी तिरला सउनि रविन्द्र चौधरी, सउनि सुनिल राजपुत, प्र आऱ विपिन, प्र आऱ सिरदार, आर लाखन, सत्यपाल, विरेन्द्र, प्रदिप भदोरिया व सुनिल का सराहनीय योगदान रहा ।