ऐप्स या अन्य वजह से फोन हो गया स्लो, तो इन टिप्स से होगा सुपर फास्ट

नई दिल्ली

अगर आपका फोन स्लो हो गया है। या फिर सही से काम नहीं कर रहा हैं, तो आपको कुछ खास स्टेप्स को फॉलो करना होगा। इससे आपका फोन फास्ट हो जाएगा। साथ ही फोन हैकिंग और साइबर फ्रॉड के खिलाफ लड़ने के लिए फुल प्रूफ तैयार हो जाता है।

समय-समय पर अपडेट करें फोन
यूजर्स को समय-समय पर फोन को अपडेट करते रहना चाहिए। इससे फोन फास्ट हो जाता है। साथ ही यह लेटेस्ट पैच और बग को फिक्स कर देता है।

ऐसे करें फोन अपडेट
फोन में Setting ऐप को ओपन करें।
इसके बाद स्क्रॉल डाउन करें और About Device ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद सॉफ्टवेयर अपडेट पर क्लिक करें। अगर अपडेट उपलब्ध हैं, फोन को अपडेट कर दें।

कई सारे स्मार्टफोन में प्री-इंस्टॉल ऐप्स मौजूद होते हैं, जो यूजर्स के लिए जरूरी नहीं होते हैं। ऐसे सभी ऐप्स को फोन से हटा देना चाहिए। प्री-इंस्टॉल ऐप्स कम बजट वाले स्मार्टफोन में ज्यादा दिया जाता है, जिससे फोन की रैम जल्दी फुल हो जाती है

कैसे हटाएं प्री-इंस्टॉल ऐप्स
इसे सीधे ऐप्स पर टैप करके हटाया जा सकता है। साथ ही यूजर्स फोन Setting और फिर Apps सेक्शन में जाना होगा। इसके बाद उसे अनइंस्टॉल किया जा सकेगा।

बिना जरूरत इजाजत हटा दें
अगर कोई ऐप इस्तेमाल में नही है। लेकिन आप उसे अनइंस्टॉल नहीं करना चाहते हैं, तो उसकी परमिशन को हटा दें।

कैसे हटाएं परमिशन
फोन के Settings ऑप्शन में जाएं। इसके बाद Privacy और फिर Permission manager सेक्शन में जाए। इसके बाद परमिशन सेक्शन में जाएं। इसके बाद होम स्क्रीन पर प्रेस और होल्ड करें। फिर App Info पर टैप करें। फिर परमिसन पर टैप करे उने डिसेबल कर दें।

सिस्टार्ट करें डिवाइस
कई बार आपका फोन स्लो हो जाता है, तो बेहतर होता है कि फोन को स्विच ऑफ करें दोबार स्विच ऑन करें। जब आप फोन रिस्टार्ट करते हैं तो बैकग्राउंड में चलने वाले ऐप्स बंद हो जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button