चाइनीज हैकर्स वाई-फाई राउटर से भारतीयों को बना रहे निशाना, रहें सावधान

 नई दिल्ली

क्या आपके घर में वाई-फाई राउटर लगा है? अगर हां, तो आप चीनी हैकिंग का शिकार हो सकते हैं। दरअसल चीन वैसे तो सीमा पर भारत के खिलाफ हमलों की फिराक में रहता है। लेकिन इसके साथ ही चीन की सरकार का समर्थन प्राप्त हैकर्स भी भारतीयों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं। इसी योजना के तहत चाइनीज हैकर्स वाई-फाई राउटर से भारतीयों को निशाना बना रहे हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से..

TP-Link राउडर को सबसे ज्यादा खतरा
चाइनीज TP-Link राउटर में खतरनाक Firmware को इंप्लांट कर रहे हैं। यह Firmware मैलेवयर डिवाइस का फुल कंट्रोल हासिल कर लेते हैं। इसके बाद हैकिंग की घटनाओं को अंजाम देते हैं। चेक प्वाइंट रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक चीन के स्टेट स्पांसर्ड साइबर अटैक को अंजाम दिया जाता है। रिपोर्ट के मुताबिक हैकर्स राउडर की कमियों का पता लगाकर कमजोर और आसानी से अनुमान लगाने जाने वाले पासवर्ड से टारगेटेड हमलों को अंजाम देते हैं।

अन्य डिवाइस को भी हैकिंग का खतरा
चेक प्वाइंट रिसर्च के मुताबिक न सिर्फ टीपी-लिंक राउटर बल्कि अन्य डिवाइस भी इस तरह की हैकिंग की घटनाओं का शिकार हो सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि लोगों को अपने नेटवर्क डिवाइस को नियमित तौर पर अपडेट करके उसे संभावित खतरों से बचाना चाहिए।

कैसे करें बचाव
सॉफ्टवेयर अपडेट
यूजर्स को हमेशा समय-समय पर राउटर के सॉफ्टवेयर को अपडेट करते रहना चाहिए, जिससे राउटर अपकमिंग साइबर हमलों के लिए तैयार रहेगा।
डिफॉल्ट क्रिडेंशियल
यूजर्स को डिफॉल्ट लॉगिन क्रिडेंशियल में बदलाव कर देना चाहिए। साथ ही डिवाइस को वाई-फाई से कनेक्ट करने के लिए मजबूत पासवर्ड बनाना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button