लोक निर्माण मंत्री भार्गव की अध्यक्षता में 273वीं राज्य स्तरीय निविदा निराकरण समिति की बैठक हुई

186 करोड़ रूपये की लागत से बनाए जाएंगे 6 सीएम राइज स्कूल

भोपाल

लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव की अध्यक्षता में लोक निर्माण विभाग की 273वीं राज्य स्तरीय निविदा निराकरण समिति की बैठक हुई। इसमें 186 करोड़ 84 लाख रूपये की लागत के 6 सीएम राइज स्कूल की निविदा स्वीकृत की गई। साथ ही 64 करोड़ रूपये की लागत के 4 कार्य समिति द्वारा स्वीकृत किए गए। प्रमुख सचिव लोक निर्माण सुखवीर सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

लोक निर्माण मंत्री भार्गव ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए प्रत्येक जिले में सीएम राइज स्कूल का निर्माण समय-सीमा में पूर्ण किया जाएगा। श्योपुर जिले में बनने वाले सीएम राइज स्कूल के लिए 25 करोड़ 42 लाख रूपये, शिवपुरी जिले के पोहरी में स्कूल निर्माण के लिए 24 करोड़ 29 लाख रूपये, शिवपुरी शहर के लिए 36 करोड़ 6 लाख रूपये, शिवपुरी जिले की नरवर तहसील के लिए 25 करोड़ 16 लाख रूपये, रीवा शहर में बनाए जाने वाले सीएम राइज स्कूल के लिए 53 करोड़ 15 लाख रूपये तथा अनूपपुर जिले में बदरा कोलियारी में सीएम राइज स्कूल के लिए 22 करोड़ 77 लाख रूपये की निविदा स्वीकृत की गई है।

दतिया जिले की भाण्डेर तथा श्योपुर जिले की विजयपुर तहसील में संयुक्त अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय भवन निर्माण, प्रत्येक के लिए 8 करोड़ 9 लाख रूपये, सागर के बुन्देलखण्ड चिकित्सा महाविद्यालय के उन्नयन कार्य के लिए 36 करोड़ 93 लाख रूपये और जबलपुर में कुंडम में आईटीआई निर्माण के लिए 11 करोड़ 47 लाख रूपये की निविदा स्वीकृत हुई।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button