मध्यप्रदेश मांझी जनजाति संयुक्त समिति भोपाल के तीन सूत्रीय मांगों लेकर मिले मुख्यमंत्री चौहान से
जबलपुर
मध्यप्रदेश माझी जनजाति संयुक्त संघर्ष समिति भोपाल के तत्वावधान में दिनांक 8फरवरी2023को 8 बजे माननीय मुख्यमंत्री निवास पर समिति के प्रतिनिधियों के साथ मंडला जिला से निवास, नारायणगंज, तहसील के माझी समुदाय साथियों ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी का भोपाल में केंद्रीय इस्पात मंत्री माननीय श्री फग्गनसिंह कुलस्ते जी की गरिमामय उपस्थिति में स्वागत किया गया । प्रांतीय संयोजक श्री टीकाराम रैकवार जी भोपाल,माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी से माझी समुदाय की तीन सूत्रीय मांगो पर बिंदुवार विस्तार से चर्चा की ।
माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी ने अपने सहायक जी को आदेश दिया कि आदेश जल्दी निकलना चाहिए ।मंडला जिला के तहसील निवास, नारायणगंज से विशेष सहयोगी सर्व श्री अनिल माझी जिला संगठन मंत्री, श्री संतोष बर्मन नारायणगंज जिला उपाध्यक्ष, श्री संतोष बर्मन निवास जिला उपाध्यक्ष, श्री विजय बर्मन ब्लाक अध्यक्ष, रामकुमार बर्मन, रामप्रसाद बर्मन, रामदास बर्मन, रामचरण बर्मन,शामिल हुए।