भारतीय मार्केट में उतारा Redmi Buds 4 Active

नई दिल्ली

Xiaomi ने भारत में अपने नए ट्रूली वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स को भारत में लॉन्च कर दिया है। Redmi Buds 4 Active को बजट सेगमेंट में पेश किया गया है। ये IP रेटिंग के साथ आता है जिसके चलते यह स्वेट और स्पलैश रेस्सिटेंट है। साथ ही कंपनी ने कहा है कि यह लंबी बैटरी लाइफ के साथ आता है। रेडमी बड्स 4 एक्टिव की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स, सेल डेट क्या है, आइए जानते हैं।

कीमत:
यह कंपनी के नए TWS ईयरबड्स हैं। इनकी कीमत 1,399 रुपये है। इसे सेल शुरू होने के कुछ दिनों तक 1,199 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसे ब्लैक और व्हाइट कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी सेल 20 जून से मी.कॉम, अमेजन, मी होम स्टोर्स और अन्य रिटेल स्टोर्स पर आयोजित की जाएगी।

फीचर्स:
यह स्टेम डिजाइन के साथ आते हैं। इसमें सिलिकॉन ईयर टिप्स मौजूद हैं। इसमें टच आधारित जेस्चर्स जैसे ऑडियो, कॉल्स, वॉयस अस्सिटेंट आदि कंट्रोल्स शामिल हैं। इसमें 12mm डायनेमिक ड्राइवर्स मौजूद हैं। साथ ही ENC फीचर दिया गया है। रेडमी के नए ईयरबड्स लो लेटेंसी गेमिंग मोड के साथ आते हैं।

Xiaomi ने कहा है कि यह गूगल फास्ट पेयर फीचर के साथ आता है। यह ब्लूटूथ डिवाइसेज से आसानी से कनेक्ट हो जाता है। इसमें ब्लूटूथ 5.3 दिया गया है। इसमें IPX4 रेटिंग दी गई है जो स्पलैश और स्वेट रेस्सिटेंट के साथ आता है।

हर ईयरबड 34mAh की बैटरी के साथ आता है जो 5 घंटे की बैटरी लाइफ ऑफर करते हैं। चार्जिंग केस 440mAh की बैटरी के साथ आता है। हर ईयरबड का वजन 3.6 ग्राम है और केस का वजन 41.2 ग्राम है। यह 90 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button